उच्च माध्यमिक विद्यालय शादीपुर घाट पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,आयरन की नीली एवं गुलाबी गोटी वितरण का लिया जाएगा।

उच्च माध्यमिक विद्यालय शादीपुर घाट पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम,आयरन की नीली एवं गुलाबी गोटी वितरण का लिया जाएगा।

जिला संवाददाता अर्णव आर्या समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय शादीपुर का खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राणा नितेश कुमार सिंह,भारत सरकार की सहयोगी संस्था पिरामल फाऊंडेशन की रिप्रेजेंटेटिव श्रीमती श्वेता ने विद्यालय में एनीमिया मुक्त भारत की दिशा में कदम उठाते हुए आयरन की नीली और गुलाबी गोली के वितरण का जायजा लेने के लिए अचानक विद्यालय पहुंचे।तो वहां का नजारा देखकर वे लोग दंग रह गए।पहली क्लास में पढ़ने वाली दो बच्चियां जिनकी उम्र 5 साल रही होगी।

वह विद्यालय के प्रांगण में झाड़ू लगा रही थी और उपस्थित मास्टर श्री राम प्रवेश राय ने टीम के आने के बाद भी उन बच्चियों को झाड़ू लगाने के काम से नहीं रोका

बच्चों के बीच आयरन की गोली वितरण करने के संबंध में जब उपस्थित शिक्षक श्री राम प्रवेश राय से पूछा गया तो उन्हें आयरन की दवाई के स्टॉक के बारे में और उसके भंडारण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और प्रधानाध्यापक श्री राज किशोर बैठा उसे समय विद्यालय में नहीं थे दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया की आयरन की 314 गोली वितरित की जाती है आज बुधवार के दिन आयरन की टेबलेट खिलाने का नियम पूरे राज्य में बनाया गया है लेकिन ढाई बजे तक बच्चों के बीच आयरन की गोली वितरित नहीं की गई थी श्री राम प्रवेश रायजी कोई यह भी स्पष्ट नहीं था कि किस उम्र के बच्चे को कौन सी दवा खिलानी है जब दवाई के स्टोर से दवा निकाल कर वितरित करने के लिए उन्हें कहा गया तो उन्होंने जो दवाई निकली वह सारी दवाइयां दिसंबर 2023 में ही एक्सपायर हो चुकी थी करीब करीब 1000 गोली वहां थी जिसमें से 14 स्ट्रिप्स में से कुछ कुछ दवाइयां वितरित की जा चुकी थी लेकिन उन्हें कब वितरित किया गया था इस बात का कोई भी रिकॉर्ड विद्यालय में मौजूद नहीं था उपस्थित शिक्षक  यह भी बताया आयरन की नीली और गुलाबी नई गोलियां भी अस्पताल को आपूर्ति की जा चुकी है परंतु वह कहां रखी गई थी इस बात को शिक्षक नहीं बता पाए अंत में कुछ शिक्षकों ने किसी अन्य अलमारी में उनके रखने की बात कही लेकिन जांच दल के सामने वह गोलियां प्रस्तुत नहीं की गई विद्यालय में उसे समय श्री राम प्रवेश राय के अलावा श्री अर्जुन महतो श्री राकेश कुमार श्री आदित्य कुमार श्री अशोक कुमार शिक्षक उपस्थित थे जब एक्सपायर दवाइयां की जपती सूची बनाई गई तो उनकी जपती सूची पर गवार के रूप में श्री राम प्रवेश राय जी शिक्षक के द्वारा हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया गया इस परिस्थिति में इसका वीडियो बनाते हुए सभी एक्सपायर दवाइयां जब तक कर ली गई

इस परिस्थिति में भारत सरकार के एनीमिया मुक्त भारत के अभियान को बहुत बड़ा गतिरोध हो सकता है विद्यालयों में आयरन की दवा का आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति पूरा करने के बावजूद विद्यालय प्रबंधन एवं संबंध पदाधिकारी एवं शिक्षकों की ओर से इसमें लापरवाही दिखाई जा रही है इस परिस्थिति में हीमोग्लोबिन का स्तर कम मिलना स्वाभाविक है

इस घटना से संबंधित सभी वीडियो और फोटोग्राफ प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर से संबंध व्हाट्सएप ग्रुप में और सिविल सर्जन समस्तीपुर से संबंध व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिए गए हैं ताकि समस्तीपुर जिला एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी कुमारी खानपुर को इस घटना की समुचित जांच के आदेश दिए जाएं जिससे यह संदेश अन्य विद्यालयों के लिए भी मानक निर्धारित कर सके.